नेहरू युवा केन्द्र द्वारा संचालित स्वच्छ भारत ग्रीष्म कालीन कार्यक्रम 2.0 का हुआ समापन……
बहराइच :(NNI 24) :- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र द्वारा स्वच्छ भारत ग्रीष्म कालीन कार्यक्रम 2.0 का समापन स्थानीय भानिरामका अतिथि गृह में किया गया जिसके मुख्य अतिथिसं युक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम(यूएनडीपी) के देश प्रमुख अरुण सहदेव रहे।कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि यदि देखा जाए तो नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवक पिछले कई वर्षों से अपने क्षेत्र में ज्यादा सजग रहे है और अपना कार्य कर रहे है साथ ही इस बार स्वयं सेवकों का स्वस्ग भारत समर इंटर्नशिप में एक सराहनीय योगदान कर रहा है वो दिन दूर नही की हम जल्द ही भारत को पूर्ण स्वच्छ बनकर विश्व गुरु बनायेंगे।इसी क्रम में
जिला युवा समन्वयक अनन्या सिंह ने कहा कि युवा मण्डल स्थानीय सन्साधन का प्रयोग करके स्थानीय रोजगार सृजन के उपाय बताये हैं साथ ही जिला प्रशासन से जल्द ही समन्वय कर ग्रामीण स्तर पर रोजगार प्रशिक्षण कराया जाएगा जिससे ग्रामीण युवाओं का पलायन रुकने के साथ सशक्त युवा बनकर उभरेंगे।
इस अवसर पर तेजवापुर ब्लॉक स्वयं सेविका सविता बाजपेयी ने स्वच्छता पर एक नुक्कड़ नाटक कचरा प्रबंधन प्रस्तुत किया। कैसरगंज स्वयं सेविका अंजनी वर्मा ने स्वगत गीत प्रस्तुत किया।
इस मौके पर पिरामल फाउंडेशन के उत्कर्ष मिश्रा, आदर्श पाण्डे,लेखाकार इन्द्रशेन चौधरी, गौतम वर्मा, आदर्श मिश्रा, शिवेन्द्र शुक्ला, योगेन्द्र मिश्रा, मीनू शुक्ला ,असरा फातमा,किरण,सुन्दर लाल, गुलशन बाजपेयी, अश्विनी मिश्रा, रमेश कुमार,सचिन कुमार,हिमांशू तिवारी।