ऊर्जा मंत्री श्री कांत का बहराइच दौरा,जानी ज़मीनी हकीकत,,,,,,,,
अब्दुल अज़ीज़
बहराइच :(NNI 24):- प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा आज अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत बहराइच का दौरा कर यहां की शासकीय कार्यों की जमीनी हकीकत को परखा और स्थानीय मेडिकल कालेज समेत विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की,इस दौरान उन्होंने स्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि सरकार बनते ही बिजली के क्षेत्र में, कानून व्यवस्था के क्षेत्र में प्रभावी काम किया गया है, सरकार ने 86 लाख किसानों के 1 लाख तक का माफ किये हैंं, 2 लाख युवाओं को सरकार ने नौकरी दी है,कौशल विकास नीति के तहत युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है, उतर प्रदेश में मुख्यमंत्री के नीतियों से आगे बढ़ रहा है प्रदेश,केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के इरादे पहले 100 दिन में सिद्ध कर दिया दिखाया,70 साल की समस्या धारा 370 की समस्या को सरकार ने किया हल किया है,मुस्लिम महिलात3तलाक का भी हल किया सरकार ने,विदेशो में देश के प्रधानमंत्री मोदी मोदी की सुनाई दे रही गूँज, 30 महीने सरकार के हुए है पिछली सरकारो ने अपने चाहिते जिलों को बिजली दी हमारी सरकार प्रदेश के सभी जिलों को दे रहें हैं बिजली।हम 21 हज़ार मेगावाट तक क्षमता को पूरा कर रहें है,अखिलेश यादव जी वर्तमान को स्वीकार करें ,अंडरग्राउंड बिजली का जो काम हुआ उसकी जांच होगी , राहुल गांधी हीन भावना से ग्रस्त है आज उनको उस जश्न में शामिल होना चाहिए जिसमें देश की जनता शामिल है
◆ फ्रस्ट्रेशन में लक्ष्मण रेखा को भी नाघ गए राहुल गांधी – ऊर्जा मंत्री। हमारी सरकार में घोटालेबाज घूसखोर बचने वाले कोई नही, ऊर्जा विभाग में शिकायतो पर होती है जाँच,सविंदा कर्मियों को ऐप के माध्यम से जोड़ा गया है।