नियम कानून को दरकिनार कर चलाई जा रही हैं मुम्बई,दिल्ली के लिए निज़ी बस**********
नानपारा(बहराइच)NNI 24 :- स्थानीय क़स्बा नानपारा से यातायात नियमों को दरकिनार करते हुए दिल्ली,मुम्बई के लिए निज़ी बस मनमाने किराये पर चलाई जा रही है नगर के बायपास मंडी समिति, नवाबगंज रोड,चौक बाजार,बस स्टैंड के पास से यह सवारियां बैठाती हैं जबकि आएदिन परिवहन विभाग के अधिकारी इन रोडों पर चेकिंग अभियान के लिए निकलते हैं मगर इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं करते हैं यह निज़ी बस संचालक राजस्व की चोरी भी करते हैं मगर परिवहन विभाग के रहमोकरम पर अपना कार्य बदस्तूर जारी किए हैं मानक के विपरीत इन बसों में सवारियां भरी जाती हैं जिससे लोगों की ज़िन्दगियों के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है सर्वप्रथम यह बस संचालक ग्रामीण क्षेत्रों में सवारियां भरते हैं और फिर क़स्बे में आकर जहाँ इक्षा होती है बस को खड़ा करके सवारियां भरते रहते हैं बगैर परिवहन विभाग की मिली भगत से इतनी दूर का सफर यह बस वाले नहीं कर सकते हैं मगर विभाग के खाओ कमाओं नीति के तहत इनका कार्य खुलेआम चालू है इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है।