*ट्रामा सेंटर के बाहर पत्रकारों पर नशे में धुत एम्बुलेंस चालको ने किया हमला*******
लखनऊ :(NNI 24) ट्रामा सेंटर में भर्ती पत्रकार अलीम कादरी जिन्हें गम्भीर हालत भर्ती किया गया है, उनको देखने ट्रामा सेंटर पहुचे पत्रकारो पर ट्रामा सेंटर के बाहर नशे में धुत अवैध एम्बुलेंस चालको ने किया हमला!
Advertisement
तत्काल हरकत में आई चौक पुलिस 2 दबंगो को पकड़ा, पत्रकारो को आई गम्भीर चोट, दबंग एंबुलेंस चालकों ने पत्रकारों पर जानलेवा किया हमला, ट्रामा सेंटर के बाहर नशे में धुत एंबुलेंस चालकों ने पत्रकारों पर किया जानलेवा हमला, ट्रामा सेंटर के बाहर अवैध एंबुलेंस चालकों ने 5 पत्रकारों को बड़ी बेरहमी से मारा पीटा, वही एंबुलेंस चालकों ने किया हमला व 42 हजार रुपए लूटे, मौके पर पहुंची चौक पुलिस ने 2 दबंगों को पकड़ा, थाना चौक क्षेत्र के ट्रामा सेंटर का मामला।
Advertisement