हजरत अली के जन्मदिवस के अवसर पर किया काफी वितरण
कानपुुर :(NNI 24)हजरत अली के जन्मदिवस पर विक्टोरिया मिल मस्जिद नवाब तिराहा ग्वालटोली क्षेत्र के सभी हिंदुओं व मुसलमानों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया और पवित्र दिन के अवसर पर कॉफी का वितरण किया गया। रसूल अल्लाह मोहम्मद साहब के दामाद व चचेरे भाई हजरत अली थे हजरत अली का जन्म खानेकाबा में 13 रजब 30 हजारी आमूल फील को हुआ था। आपके बेटे इमाम हुसैन ने जुल्म के सामने न झुके। न ही उनके साथी झुके जिसके कारण इन्होंने अपने परिवार के 72 लोगों को कुर्बानी कर्बला के मैदान में दे दी। आज हजरत अली के जन्मदिन के शुभ अवसर पर शरबत वितरण करके सभी लोगों ने खुशियां मनाई। मुख्य रूप से उपस्थित वकार अली खान, अतुल मिश्रा, दिव्यांश सिंह, अजहर भाई, एए रिजवी, रिजवान आब्दी, आदि लोग मौजूद रहे।
Advertisement