दिया मोमबत्ती जलाकर जयंती पर नमन
कानपुुर :(NNI 24)डॉ बीआर अम्बेडकर जयंती पर जनता दल सेक्युलर के नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन ने लॉक- डाउन होने के कारण अपने घर पर बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर अम्बेडकर जयंती मनाई तथा जद नेता की पत्नी उबैदा खातून बेटा अकिल हुसैन ने घर में दीया- मोमबत्ती जलाकर जन्मोत्सव मनाया। दूसरी ओर महिला नेता बबिता वर्मा, महामंत्री डॉ खान, मोनी वर्मा, रूपाली, जरीना, कातीमुल काशी आदि लोगो ने बाबा साहेब के जन्म दिवस पर अपने – अपने घरों में दीया – मोमबत्ती जलाकर जन्मोत्सव मनाया।जद नेता हामिद हुसैन ने बताया की पार्टी कार्यकर्ताओं ने लॉक- डाउन का पालन करते हुए अपने घरों में बाबा साहेब के जन्म दिवस पर दिया- मोमबत्ती जलाकर जन्मोत्सव मनाया गया।
Advertisement