समाज सेवी संस्था सुरेश चंद्र गुप्ता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लॉक डाउन की डयूटी कर रहे सुरक्षा दूतों को वितरित किया अमूल छाछ…….
अब्दुल अज़ीज़
बहराइच : (NNI 24) कोरोना वायरस की महामारी की सुरक्षा को लेकर बहराइच में चल रहे लॉक डाउन के दौरान प्रशासनिक अमलों से लेकर
जनसामान्य की परेशानियों में उन्हें राहत पहुंचाने के काम मे अपनी सहभागिता निभाते हुए जिले के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय सुरेश चंद्र गुप्ता के नाम से संचालित सुरेश चंद्र गुप्ता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बीते कई हफ्तों से शहर में लॉक डाउन से प्रभावित लोगों की मदद के लिये बराबर काम करते हुये उनकी सहायता कर रहा है और यही नहीं कोरोना की महामारी से लोगों के जीवन रक्षा को अपना धर्म मान कर काम कर रहे सरकारी कर्मचारी, सुरक्षा कर्मचारी,सफाई कर्मचारी और तमाम प्रभावित लोगों के बलिदानों का सम्मान करते हुए उनकी सहायता में अपना भी सहयोग प्रदान कर रही है और इसी क्रम में आज दोपहर चिलचिलाती धूप में लॉक डाउन का पालन कराने और हमारे और आप के जीवन की सुरक्षा की खातिर अपनी सुरक्षा को ताक पर रख कर डयूटी कर रहे पुलिस जवानों को अमूल छाछ उपलब्ध कराया।इस सिलसिले में उनके पुत्रों के नेतृत्व में ट्रस्ट के सदस्यों में पूरे शहर का घूम घूम कर भृमण कर डयूटी पर उपलब्ध सुरक्षा दूतों को छाछ बांटा।ट्रस्ट के प्रवक्ता के अनुसार आजके इस कार्यक्रम के लिये ट्रस्ट के कर्मठ सदस्य गुप्ता फोटो स्टेट संचालक चन्द्रशेखर गुप्ता के सहयोग से नगर क्षेत्र का भ्रमण कर भरी दोपहरी में तैनात सभी पुलिस कर्मियो को अमूल छाछ का वितरण कराया गया। इस अवसर पर रमेश चन्द्र गुप्ता, चन्द्रशेखर गुप्ता, अनुपम गुप्ता, राकेश गुप्ता, आदित्य गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता व उत्कर्ष गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
Advertisement