ब्रेकिंग न्यूज़

सुरेश चंद्र गुप्ता चैरिटेबल ट्रस्ट ने सोमवार को नगर भ्रमण कर सुरक्षा दूतो को फल का वितरण किया……

सुरेश चंद्र गुप्ता चैरिटेबल ट्रस्ट ने सोमवार को नगर भ्रमण कर सुरक्षा दूतो को फल का वितरण किया……

अब्दुल अज़ीज़

Advertisement

बहराइच :(NNI 24) लाकडाउन के दौरान सेवारत सुरेश चंद्र गुप्ता चैरिटेबल ट्रस्ट ने सोमवार को नगर भ्रमण कर सुरक्षा दूतो को फल का वितरण किया। वहीं रविवार की रात नगर क्षेत्र में खुलेआम घूम रहे कुत्तों व गायों को दूध, ब्रेड व बिस्कुट खिलाकर उनकी भूख मिटाई।
लाकडाउन के दौरान ट्रस्ट के द्वारा आमजन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों की सेवा करने का प्रयास शुरू किया और इस क्रम में नगर के चौक-चौराहो व गली-मोहल्लो में तैनात सुरक्षा दूतो को शीतल जल की बोतल, अमूल लस्सी, चाय, अमूल छाछ, मास्क व फल का वितरण लगातार किया जा रहा है। सोमवार को नगर क्षेत्र के घंटाघर स्थित शिवम किराना संचालक संदीप गांधी के सहयोग से ट्रस्ट ने सुरक्षा दूतों को सन्तरा फल का वितरण किया। इस दौरान रमेश चन्द्र गुुप्ता, संदीप गांधी, राकेश गुप्ता, राम गोपाल गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता व उत्कर्ष गुप्ता मौजूद रहे। वही रविवार की रात रजनीश गुप्ता व कृष्णा लाज के देवेन्द्र गुप्ता के सहयोग से नगर क्षेत्र की सड़को व गलियो में घूम रहे कुत्तो को दूध, ब्रेड व बिस्कुट और गाय को पशु आहार खिलाकर उनकी भूख मिटाई गई। इस दौरान देवेन्द्र कुमार गुप्ता, रजनीश गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता (कृष्णा लाज), नितीश कुमार गुप्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

बहराइच शुरू हुई प्रदेश स्तरीय सब जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता,,,,,,,,

मोक्ष दाहिनी मां गंगा के विषय पर प्रतियोगिता का किया आयोजन,,,,,,,,,,,

सभी धर्मों के लोगों ने सीएए/एनआरसी के खिलाफ हस्ताक्षर कर विरोध दर्ज कर गुस्सा जताया

एक टिप्पणी छोड़ दो