लॉक डाउन में किया लंच पैकेट का वितरण
कानपुुर :(NNI 24)लॉकडाउन के दौरान सामाजिक संस्था प. सूर्यनारायण त्रिपाठी स्मृति फाउंडेशन, कानपुर के द्वारा मोदी-योगी रसोई मे बन रहे भोजन को क्षेत्र के आर्थिक रूप कमज़ोर लोगो के बीच वितरण का कार्य विगत कई दिनों से हो रहा है l आज इस रसोई मे कानपुर शहर की महापौर प्रमिला पाण्डेय ने अपना श्रमदान कर संस्था के लोगो को उत्साहवर्धन किया l संस्था के अध्यक्ष हृदेश त्रिपाठी ने बताया कि यहाँ से कार्यकर्ता के द्वारा टोलियों के माध्यम से लोगो के घर पर जा कर भोजन वितरण का काम किया जा रहा है। जिससे की सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान देने के साथ लाभार्थियों को घर मे रहने की सलाह भी दी जा रही है। इस रसोई मे लगातार सहयोगी के रूप मे दीपक शुक्ला, राजीव शुक्ला टिल्लू , तरुण ओझा, उमेश गौड़, मनीष जायसवाल, पवन जायसवाल, गौतम वर्मा, नितिन गौड़ आदि लोग मौजूद रहे।