बहराइच में कोरोना से हुई पहली मौत,मृतक का लखनऊ में इलाज के दौरान हुई मौत,जरवल का निवासी था मृतक,,,,
अब्दुल अज़ीज़
बहराइच :(NNI 24) बहराइच जनपद में कोरोना का कहर रुकने का नाम नही ले रहा,जिले में कोरोना से पहले मरीज की हुई मृत्यु , मृतक जरवल निवासी एक प्राइवेट प्रैक्टिसनर डॉक्टर था जिसकी तबियत खराब होने पर कल लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज उसकी मौत हो गयी वहीं बहराइच का एक दूसरा मरीज जिसका लखनऊ में ही इलाज चल रहा है उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटव आई है जबकि रिसिया थाने में तैनात एक सिपाही तथा बाबागंज से पूर्व में मिले एक अन्य मरीज के परिवार की एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है और इस आधार पर बहराइच में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 109 हो गयी है।इसके अलावा कल मिले संक्रमित मरीज की वजह से शहर के मीराखेलपुरा मोहल्ले जहां हाट स्पॉट बना दिया गया है वही आज शहर के सत्ती कुआँ/कानूनगो पुरा में पाये गये मरीज को लेकर उस क्षेत्र को भी हॉट स्पॉट बनाने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।इसके अलावा कल के एक अन्य क्षेत्र थाना रामगांव के एक गांव मेटकहा को भी हाट स्पॉट बना दिया गया है और इस तरह से ये बात साफ हो गयी है कि कोरोना वायरस को लेकर बहराइच जनपद निशाने पर है जबकि सरकार के निर्देशन पर जिले को अनलॉक किये जाने के बाद यहां बचाव की कार्यवाही में लापरवाही सबसे बड़ा रोड़ा बनती नजर अस रही है।