नगर में कोरोना मरीज की वजह से सम्बंधित क्षेत्रों को सील करने में दोहरा मापदंड अपनाने से लोगों में नाराजगी
बहराइच :(NNI 24)नगर में कोरोना मरीज की वजह से सम्बंधित क्षेत्रों को सील करने में दोहरा मापदंड अपनाने से लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिली है।नगर के मीराखेलपुरा (गुदड़ी) की घनी आबादी का सीमित एरिया किया गया सील, प्रशासन के इस दोहरे मापदण्ड को लेकर व्यापारियो व नगरवासियो में हो रही चर्चाएं
संक्रमित युवक के घर के आसपास व मोहल्ले मे जारी रही 36 घंटे तक आवाजाही,250 मीटर के बजाय 100 मीटर हुआ सीज, हाॅटस्पाट एरिये से बचे लोग नजर आये खुश
संक्रमित युवक के 4 परिजन व 3 अन्य संदिग्धो के लिये कोरोना सैम्पल जबकि इससे पूर्व हाॅटस्पाट ब्राहमणीपुरा व मुख्य बाजार के बड़े दायरे को किया गया था सील जिससे शहर का मुख्य बाजार लगभग बन्द होो गया है और यही वजह हैै कि प्रशासन के इस व्यवहार से लोगों में असनतोष है।