हाथरस बलात्कार काण्ड का कांग्रेसियों ने किया जमकर विरोध,विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस से हुई नोकझोंक व भीषण झड़प……..
अब्दुल अज़ीज़
बहराइच : (NNI 24) दिल्ली के बहु चर्चित निर्भया बलात्कार की तर्ज पर यू पी के हाथरस की एक दलित बेटी के साथ हुये दिल दहलाने वाली घटना और उसकी मौत ने पूरे प्रदेश को दहला कर रख दिया है और उस पर पीड़िता के इलाज से लेकर उसकी मौत और अंतिम संस्कार तक प्रदेश सरकार की भूमिका से चारों ओर विरोध और लोगो मे गुस्सा फूटता नजर आ रहा जिसके मद्देनजर लगभग सभी विपक्षी पार्टियों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा कठोरतम कार्यवाही की मांगें की जा रही हैं।इसी क्रम में आज जिला व शहर कांग्रेस कमेटी व महिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में कांग्रेस जनों ने सिविल लाइन स्थित के.डी पैलेस में एकत्र होकर जिला कलेक्ट्रेट तक मार्च निकालने की कोशिश की लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें जबरन पानी टंकी चौराहे से पहले ही बलपूर्वक रोक लिया गया। पुलिस की इस कार्यवाही को लेकर पुलिस कर्मियों व प्रदर्शन कारियों के बीच हाथापाई और धक्का-मुक्की भी हुई और इसी दौरान वहां उप जिला अधिकारी ने आकर ज्ञापन ले कर इस विरोध प्रदर्शन को समाप्त करा दिया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं व उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुये जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंजीनियर जय प्रकाश मिश्र “जे.पी” ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से विफल है हाथरस के बुल गढ़ी गांव की दलित युवती के साथ 14 सितंबर 2020 को गैंगरेप की घटना हुई और निर्मम तरीके से जानलेवा हमला किया गया पीड़िता की रीढ़ की हड्डी तोड़ी गई और जीभ काट दी गई उत्तर प्रदेश में आए दिन निर्मलता की घटनाएं घट रही हैं पूरा प्रदेश अपराध से त्रस्त है उत्तर प्रदेश जी मुख्यमंत्री जी पूरी तरीके से फेल हैं, एक मासूम बच्ची और उसके परिवार के साथ अत्याचार किया गया। भाजपा के शासन में निधन होने के बाद पुलिस ने परिजनों की गैर मौजूदगी में शव का जबरन अंतिम संस्कार कर दिया। हम सब इसका विरोध करते हुये राज्यपाल महोदय से निवेदन करते है कि उत्तर प्रदेश अपराधों से ऊपर जा चुका है मुख्यमंत्री जी इन अपराधों को रोक पाने में पूरी तरह विफल साबित हो रहे हैं ऐसी दशा में उन्हें तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए, यह सरकार महिला, किसान और युवा विरोधी सरकार के रूप में कार्य कर रही है।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष इं जय प्रकाश मिश्र “जे.पी” के नेतृत्व में शहर अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनु देवी, पूर्व शहर अध्यक्ष शेख जकरिया शेखू, विनय सिंह, मुकुंद जी शुक्ल शेरा, दीना नाथ पांडेय, मुनऊ मिश्र, रवि श्रीवास्तव, कमला सोनी, मुस्तकीम सलमानी, राघवेंद्र द्विवेदी, अमर नाथ शुक्ल, आकिब नदीम, फज़ल खान, खालिद सलमानी, देवेन्द्र श्रीवास्तव, महिपाल सिंह, बब्लू त्रिपाठी, राजन शर्मा, दुर्गेश तिवारी, शिवेंद्र सिंह, मो फरीद, महताब आलम, नदीम, डॉ मो इमरान, आशुतोष त्रिपाठी, सहित सैकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे।