सैलानियों के लिए खुल गया कतर्नियाघाट जंगल,सांसद अक्षयबरलाल गौंड ने फीता काटकर किया उद्घाटन,,,,,
मोनिश खान
मिंहीपुरवा, बहराइच :(NNI 24) दुर्लभ जीव जंतुओं और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए चर्चित पर्यटन स्थल कतर्नियाघाट जंगल के कपाट अब सैलानियों के लिए खोल दिए गए हैं । कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते सभी पर्यटन स्थलों के साथ साथ कतर्नियाघाट को भी समय से पहले ही बंद कर दिया गया था । लेकिन लंबे इंतेज़ार के बाद सैलानी अब कतर्नियाघाट की सुंदरता को एक बार फिर से निहार सकेंगे । लखनऊ से वन मंत्री ने ऑनलाइन पर्यटन सत्र को हरी झंडी देकर उसका उद्घाटन किया । दोपहर करीब 12 बजे कतर्नियाघाट के मुख्य द्वार पर प्रभागीय वनाधिकारी वनाधिकारी यशवन्त व वन क्षेत्राधिकारी पियूष मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में वन कर्मियों द्वारा उद्घाटन किया गया । उद्घाटन के दिन कतर्नियाघाट में पर्यटकों की संख्या काफी कम रही शाम पांच बजे तक पर्यटकों की संख्या 50 के करीब रही । मोतीपुर पर्यटन स्थल पर पर्यटन सत्र का उद्घाटन सांसद अक्षयबरलाल गौंड ने फीता काटकर किया । कतर्नियाघाट में पर्यटन सत्र की सुरुवात को प्रभागीय वनाधिकारी यशवन्त ने हरी झंडी दी । कतर्नियाघाट में पर्यटकों के लिए इंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था रखी गई । इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक थाना सुजौली विनय कुमार सरोज , उप निरीक्षक कौसर अली , वन दरोगा अनिल , मयंक पांडे , पवन शुक्ला , डॉग हैंडलर अन्नू शुक्ला , हीरालाल यादव , रामकुमार , डॉ0 श्रवेशराज , मिथिलेश कुमार आदि मौजूद रहे ।