वृद्धाश्रम के संवासियो ने स्वास्थ्य विभाग पर लगाया आरोप,महीने में एक बार ही होता स्वास्थ्य परीक्षण,दो वर्ष से नही मिली है 13 वृद्धाओं को वृद्धापेंशन,,,,,
ब्यूरो रिपोर्ट
बहराइच :(NNI 24) सोमवार को अमीनपुर नगरौर स्थित वृद्धाश्रम में उपजिलाधिकारी सौरभ गंगवार द्वाराऔचक निरीक्षण किया गया।भीषण ठंड को देखते हुए वृद्ध जनों को किसी प्रकार की समस्या न आने पाएं इस उद्देश्य से सौरभ गंगवार ने निरीक्षण किया।उनके साथ सुलह अधिकारी राकेश चन्द्र श्रीवास्तव,लेखपाल महेंद्र कुमार मिश्रा व जयराज सिंह तथा वृद्धाश्रम प्रबंधक दिलीप कुमार द्विवेदी उपस्थित रहे।एसडीएम सौरभ गंगवार ने वृद्धा आश्रम के रसोइ घर,आइसोलेशन वार्ड,भण्डार गृह, शौचालय, स्नान घर, मनोरंजन कक्ष आदि का बारीकी से निरीक्षण किया।उपजिलाधिकारी सौरभ गंगवार ने वृद्धाश्रम में मौजूद 80 संवासियो से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी।संवासियो ने एसडीएम सदर को बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम एक माह में एक बार ही यहां आकर स्वास्थ्य परीक्षण करती है जबकि ठंड के मौसम को देखते हुए सप्ताह में एक बार स्वास्थ्य की जांच होना नितांत आवश्यक है।संवासियो ने ये भी बताया कि 13 वृद्धाओं को वृद्धापेंशन का लाभ नही मिल पा रहा है इस पर एसडीएम सदर ने दोनों समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया।तथा यह कहा कि आश्रम में आने वाली कोई भी समस्या हो उनके संज्ञान में आने पर वे उनका समाधान कराने का भरसक प्रयत्न करेंगे।सुलह अधिकारी राकेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि ठंड के मौसम में उपजिलाधिकारी ने सौरभ गंगवार ने वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर आपसी संवेदना, संवाद,सहायता और सहृदयता का परिचय दिया है।