चोरों ने उड़ाई चौकी इंचार्ज की बाइक,चौकी के सामने खड़ी बाइक पर किया चोरों ने हाथ साफ……..
अब्दुल अज़ीज़
बहराइच : (NNI 24) बहराइच में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने में यहां का पुलिस प्रशासन पूरी तरह नाकाम हो रहा है जिसका ताजा उदाहरण आज दोपहर को कोतवाली नगर अंतर्गत रोडवेज पुलिस चौकी के सामने खड़ी चौकी इंचार्च की बाइक पर वाहन चोरों ने दिन के उजाले में हाथ साफ कर दिया है अंदर चौकी में बैठे चौकी इंचार्ज को भनक तक नही लगने पाई।आप को बता दे कि नगर क्षेत्र की रोडवेज चौकी पुलिस की कार्यशैली हमेशा विवादों में रही है,यहां रोडवेज बसों से लोगों के बैग और मोबाइल चोरी की बराबर शिकायतें मिलती रहती थी लेकिन आज खुद चौकी इंचार्ज इन चोरों के निशाने पर आ गये।सूचना के मुताबिक चौकी इंचार्ज की बाइक हमेशा की तरह चौकी के बाहर खड़ी थी जिसे अज्ञात चोरी ने दिन दहाड़े उस पर हाथ साफ कर पुलिस को चुनौती दे दी है।अब देखना ये है कि क्या हमारी मित्र पुलिस अपने अधिकारी की इस बाइक के चोरों को पकड़ पाती है या अन्य बाइक चोरी की तरह इस भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।चौकी के सामने से चौकी इंचार्ज की बाइक चोरी होने की जानकारी से क्षेत्र में हलचल सी मच गई है और हर किसी की ज़बान पर यही सवाल उठ रहे हैं कि जब पुलिस कर्मी इन अपराधियों से महफ़ूज़ नही हैं तो आम जनता का क्या हाल होगा।