आनन्द सिंह ने बहराइच का बढाया मान,IAS अधिकारी के रूप में हुये चयनित,जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र ने दी शुभकामनाएं,,,,,,
बहराइच : (NNI 24) जनपद के विकास खण्ड हुज़ूरपुर अन्तर्गत ग्राम सिंहपुर निवासी आनन्द सिंह पुत्र मधुरेश सिंह ने लोक सेवा आयोग द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में 533वीं रैंक हासिल की है। अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित हुए आनन्द सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित चैम्बर में परिवारिजन के साथ जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र से शिष्टाचार भेंट की। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने आनन्द सिंह को सफलता के लिए बधाई देते हुए मुॅह मीठा कराया तथा स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए श्री सिंह के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
Advertisement