यतीम बेसहारा लड़कियों की मदद के लिए इमदाद फाउंडेशन आया आगे,अपने पैसों से कराई शादी,,,,
अब्दुल अज़ीज़
बहराइच : (NNI 24) किसी ने सच ही कहा है कि ” जिसका कोई नही उसका तो खुदा है यारो ” जी हाँ इस कहावत को चरितार्थ करते हुये बहराइच की सामाजिक संस्था इमदाद फाउंडेशन हमेशा लोगों के सामाजिक और आर्थिक विकास के आगे आकर उनकी मदद करने का काम करती रही है और आज एक बार फिर फाउंडेशन की जानिब से एक नेक काम को अंजाम देते हुए लोगों की दुआएं बटोर रहा है,ताजा मामला बहराइच शहर से सटे गोलवाघाट के गांव मुल्लापुरवा में फाउंडेशन के चेयरमैन मौलाना शहाबुद्दीन कासमी व ट्रेजरार इरशाद अहमद की कोशिशों से इलाके की एक बेसहारा यतीम बच्ची का अक़्द (शादी) कराया गया यही नही इन लोगों ने फाउंडेशन की जानिब से 33500 रुपये की माली मदद कर शादी के लिए जरूरी सामान मुहैय्या कराया जिसमे लड़की के लिए दहेज के रूप में कुछ सामान भी दिया गया।फाउंडेशन के इस काम की शहर में चर्चा बनी हुई है और लोगों के लिए ये एक मिशाल भी बन रही है कि इस्लाम की रवायत को आगे बढाने की दावत दी जा रही है और हर कोई जरूरत मन्दों की मदद के लिए अपने हाथ खोल कर आगे आएं।